AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 16 January 2020

रबी विपणन की तैयारियों के लिए समीक्षा बैठक सम्पन्न

रबी विपणन की तैयारियों के लिए समीक्षा बैठक सम्पन्न 

खण्डवा 16 जनवरी, 2020 - रबी विपणन वर्ष 2020-21 अंतर्गत समर्थन मूल्य के गेंहू के उपार्जन की प्रारंभिक तैयारी के लिए अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुषरे की अध्यक्षता में गेंहू उपार्जन से संबंधित विभागों एवं एजेंसियों की समीक्षा बैठक गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में वर्ष 2020-21 के अंतर्गत अनुमानित गेंहू उपार्जन 2 लाख मैट्रिक टन को ध्यान में रखते हुए भण्डारण की व्यवस्था, बारदानों की उपलब्धता, हार्डवेयर मेंटनेंस कार्य, धरमकांटा एवं इलेक्ट्रानिक तौल कांटों का सत्यापन, परिवहन व्यवस्था, गोदाम स्तरीय उपार्जन केन्द्रों का अन्य उपार्जन केन्द्रों का पुनः समीक्षा कर निर्धारण संबंधित निर्देष बैठक में दिए गए। बैठक में उपायुक्त सहकारिता, अधीक्षक भू अभिलेख, जिला आपूर्ति अधिकारी खाद्य, प्रबंधक केन्द्रीय भण्डारण गृह निगम, मध्यप्रदेष राज्य भण्डार निगम, जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम, महाप्रबंधक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, जिला विपणन अधिकारी, जिला प्रबंधक, म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन, वेयर हाउस कार्पोरेषन के अधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment