सी.एस.आर. फण्ड से दूरस्थ क्षेत्र के स्कूलों में स्मार्ट क्लास की सुविधा उपलब्ध होगी
बलड़ी व पुनासा विकासखण्डों के 40 स्कूलों के लिए 1.62 करोड़ रू. स्वीकृत
खण्डवा 16 जनवरी, 2020 - कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बताया कि एन.एच.डी.सी. के सी.एस.आर. मद आर.एण्ड.आर. द्वारा पुनासा विकासखण्ड की 17 एवं बलडी किल्लौद विकासखण्ड की कुल 23 शालाओं को आदर्ष शाला बनाने के लिए राषि स्वीकृत की गई है। उन्होंने बताया कि सीएसआर मद से इन कुल 40 शालाओं के लिए कुल 1 करोड़ 62 लाख 52 हजार रूपये स्वीकृत किए गए हैं। इस राषि से इन 40 शालाओं के भवनों का जीर्णोद्धार, इन स्कूलों में स्मार्ट क्लास की सुविधा विकसित करने, इन स्कूलों में खेल सामग्री, संकुल अकादमिक समन्वयकों व षिक्षकों के प्रषिक्षण, स्टेषनरी, टीचिंग लर्निंग मटेरियल, पुस्तकालय के विकास, बाला पेंटिंग जैसे कार्य कराये जायेंगे। डाइट सभाकक्ष में प्राचार्य श्री संजीव भालेराव व डिप्टी कलेक्टर सुश्री दीपाश्री गुप्ता ने सभी 40 संस्थाओं के प्रधानपाठकों की बैठक आयोजित कर इन शालाओं में कराये जा सकने वाले विकास कार्यो की जानकारी ली और उन्हें बताया कि किस तरह उनके स्कूलों में स्मार्ट क्लास की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। प्राचार्य श्री संजीव भालेराव ने बताया कि सभी प्रधानपाठकों को उनके स्कूलों में आगामी दिनों में किए जाने वाले विकास कार्यो के लिए समय सीमा बता दी गई है तथा उन्हें उनके स्कूल में अकादमिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए आवष्यक प्रषिक्षण भी आज की बैठक में दिया गया। उन्होंने बताया कि इन विकास कार्यो में स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष, छत मरम्मत, ब्लेक बोर्ड, वाचनालय, पुस्तकों की खरीदी, बाउन्ड्रीवाल जैसे निर्माण कार्य शामिल है। इसके अलावा इन 40 स्कूलों में पेयजल व टायलेट की सुविधा भी सीएसआर मद से उपलब्ध कराई जायेगी।
No comments:
Post a Comment