चिटफण्ड व सूदखोरों के विरूद्ध शिकायतों के निराकरण हेतु शिविर लगेंगे
11 नवम्बर को सभी पुलिस थानों में आयोजित होंगे शिकायत निवारण शिविर
खण्डवा 9 नवम्बर, 2020 - पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह ने बताया कि जिले में चिटफण्ड एवं सूदखोरों के विरूद्ध प्राप्त शिकायतों के निराकरण के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि यह शिविर जिले के सभी पुलिस थानों में दोपहर 12 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक आयोजित होंगे। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि चिटफण्ड व सूदखोरों से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए अपने निकटतम पुलिस थाने में आयोजित शिविर में उपस्थित होकर अपनी समस्या का निराकरण करायें।
No comments:
Post a Comment