सुक्ता परियोजना के कमाण्ड क्षेत्र में सिंचाई के लिए 16 से पानी छोड़ा जायेगा
कार्यपालन यंत्री ने किसानों से गत वर्ष की बकाया राशि जमा करने की अपील की
खण्डवा 9 नवम्बर, 2020 - इस वर्ष भी रबी में सिंचाई हेतु जल संसाधन विभाग के तालाबों से नहर में पानी छोड़ा जायेगा। भगवंत सागर अर्थात सुक्ता वृहद परियोजना के कमाण्ड क्षेत्र के किसानों हेतु 16 नवम्बर सोमवार रात्रि से पानी दिया जाना प्रारम्भ किया जावेगा, तथा प्रतिवर्षानुसार टेल से हेड की ओर सिस्टम को रखा जावेगा। कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग खण्डवा श्री ए.के. जैन ने बताया कि लघु सिंचाई योजनाओं से काष्तकारों की मांग अनुसार पानी दिया जाना प्रारम्भ किया जावेगा, तथा इन योजनाओं से पानी की उपलब्धतानुसार पलेवा व अतिरिक्त वाटरिंग हेतु पानी दिया जावेगा। उन्होंने कमाण्ड क्षेत्र के सभी काष्तकारों से अपील की है कि वे अपने रकबे अनुसार विभाग से पानी की मांग का एग्रीमेंट करवा लेवें, तथा पिछले वर्षो की बकाया राषि का यथाशीघ्र भुगतान करें।
No comments:
Post a Comment