मतगणना के लिए अधिकारी कर्मचारियों को सौंपे गए दायित्व
खण्डवा 8 नवम्बर, 2020 - मांधाता विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 10 नवम्बर को मतगणना स्थानीय डाइट परिसर में सम्पन्न होगी। इस कार्य के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने अधिकारी कर्मचारियों को दायित्व सौंपे है। जारी आदेश अनुसार ई.व्ही.एम. की कन्ट्रोल यूनिट स्ट्रांग रूम से निकालने तथा मतगणना पश्चात वापस रखवाने का दायित्व नायब तहसीलदार पुनासा श्री विजय सेनानी को सौंपा गया है। मतगणना कुल 2 हॉल में सम्पन्न होगी। प्रत्येक हॉल में 7-7 टेबल लगाई जायेगी। हॉल नम्बर 1 की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं की सहायक रिटर्निंग अधिकारी मांधाता श्रीमती सीमा मौर्य कनेश को बनाया गया है। जबकि हॉल नम्बर 2 की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं की रिटर्निंग अधिकारी मांधाता श्री चन्दर सिंह सोलंकी को बनाया गया है। डाक मतपत्रों की गणना के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री नीलेश रघुवंशी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इनके सहयोग के लिए नायब तहसीलदार पुनासा श्री अशोक मिश्रा को तैनात किया गया है। मतगणना स्थल पर परिणामों का संकलन व ऑनलाइन डाटा एन्ट्री कार्य के लिए एनआईसी के जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री प्रदीप पाटीदार को प्रभारी बनाया गया है। मतगणना से संबंधित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए डीपीसी श्री पी.एस. सोलंकी को प्रभारी बनाया गया है। मतगणना उपरांत ईव्हीएम सीलिंग व वेयर हाउस में पेटियां रखवाने का दायित्व नायब तहसीलदार श्री कुणाल अवास्या को सौंपा गया है।
No comments:
Post a Comment