AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 7 November 2020

महाविद्यालयों में चतुर्थ चरण की काउंसलिंग हेतु पंजीयन 9 नवम्बर तक

 महाविद्यालयों में चतुर्थ चरण की काउंसलिंग हेतु पंजीयन 9 नवम्बर तक

खण्डवा 7 नवम्बर, 2020 - उच्च शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 के अंतर्गत ऑनलाइन ई-प्रवेश प्रक्रिया के सीएलसी चतुर्थ चरण में स्नातक, स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश से वंचित अभ्यर्थियों के लिये पंजीयन, त्रुटि सुधार एवं सत्यापन की सुविधा 9 नवम्बर 2020 तक उपलब्ध रहेगी।

कॉलेज लेवल काउंसलिंग के चतुर्थ चरण में आवेदक एक से अधिक महाविद्यालयों में प्रवेश के लिये निर्धारित प्रपत्र के साथ आवेदन दोपहर 1 बजे तक प्रस्तुत कर सकेंगे। तत्पश्चात महाविद्यालय संकाय, विषयवार रिक्त सीटों के विरूद्ध गुणानुक्रम के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर अपरान्ह 3 बजे तक चस्पा करेंगे साथ ही रिक्त सीटों के विरूद्ध प्रावीण्यता सूची के अनुसार ऑनलाइन फीस हेतु लिंक इनीसिएट करेंगे।

सीएलसी चतुर्थ चरण में अभ्यर्थी द्वारा एक से अधिक महाविद्यालयों के लिये निर्धारित प्रारूप में आवेदन करने पर यदि आवेदक को एक से अधिक महाविद्यालय में वरीयता के आधार पर प्रवेश सूची पर स्थान प्राप्त होता है और किसी भी महाविद्यालय द्वारा ऑनलाइन शुल्क भुगतान हेतु लिंक इनीसिएट कर दी जाती है तथा इसके साथ ही अभ्यर्थी को इच्छुक महाविद्यालय प्राप्त नहीं होता है तो उक्त स्थिति में अभ्यर्थी इच्छुक महाविद्यालय में उपस्थित होकर अपनी लॉगिन आईडी से केन्सिलेशन ऑप्शन से महाविद्यालय द्वारा इनीसिएट फीस लिंक को केन्सिल कर इच्छुक महाविद्यालय के लिये लिंक इनीसिएट कराकर ऑनलाइन शुल्क का भुगतान कर सकता है।


No comments:

Post a Comment