समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित सामग्री की सराहना की कलेक्टर श्री द्विवेदी ने
खण्डवा 7 नवम्बर, 2020 - मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं द्वारा आकर्षक दीपावली गिफ्ट पैक तथा पूजन की थाली तथा दीपावली पूजन के लिए सामग्री के पैक तैयार किए गए हैं। समूहों द्वारा तैयार सामग्री कलेक्ट्रेट परिसर स्थित केंटीन के पास विक्रय के लिए उपलब्ध है। कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह व अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुशरे के साथ स्वसहायता समूह के स्टॉल पर पहुंचकर सामग्री का अवलोकन किया। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने गिफ्ट पैक व पूजा के लिए तैयार आकर्षक थाली खरीद कर स्वसहायता समूह की महिलाओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि समूह की महिलाओं द्वारा तैयार सामग्री गुणवत्तापूर्ण व आकर्षक है। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने स्वसहायता समूहों की महिलाओं के इस प्रयास की सराहना की।
इस अवसर पर जिला प्रबंधक ग्रामीण आजीविका मिशन श्रीमती नीलिमा सिंह ने बताया कि खंडवा जिले के ग्राम पलकना के नारायण जीविका स्वयं सहायता समूह की विधियों के द्वारा दिवाली गिफ्ट बॉक्स तैयार किए जा रहे हैं जिसमें 16 प्रकार के आइटम से लेकर पूजन सामग्री बतासे परमल एवं कैंडल्स, धूपबत्ती, अगरबत्ती, दीये बत्ती, गाय के गोबर के कंडे, हवन सामग्री एवं तोरण, शुभ लाभ, चरण पादुका, के साथ कई प्रकार की चीजें तैयार की जा रही है जिसमें कुछ चीजें घर पर निर्मित की जा रही है एवं कुछ चीजें मार्केट से थोक भाव में खरीद कर घर पर डेकोरेट करके विक्रय हेतु आजीविका समूह के द्वारा दिवाली बॉक्स 499 रूपये की दर पर विक्रय हेतु तैयार किया गया है।
No comments:
Post a Comment