AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 7 November 2020

मांधाता विधानसभा उप निर्वाचन के लिए मतगणना संबंधी प्रशिक्षण सम्पन्न

 मांधाता विधानसभा उप निर्वाचन के लिए मतगणना संबंधी प्रशिक्षण सम्पन्न


खण्डवा 7 नवम्बर, 2020 - मांधाता विधानसभा उप निर्वाचन के लिए आगामी 10 नवम्बर को स्थानीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट के भवन में प्रातः 8 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी। मतगणना कार्य के लिए मतगणना दलों की नियुक्त की जा चुकी है। इन मतगणना दलों, में शामिल सभी अधिकारी कर्मचारियों व गणना सुपरवाइजर्स, तथा मतगणना के लिए नियुक्त माइक्रो आब्जर्वस को स्थानीय एस.एन. कॉलेज में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उन्हें बताया गया कि मांधाता विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 2 कक्षों में 7-7 टेबल लगाकर की जायेगी। जिस कक्ष में रिटर्निंग अधिकारी बैठेंगे वहीं डाकमत पत्रों व विधानसभा क्षेत्र की कुल 5 वीवीपैट मशीनों की स्लिप की गणना की जायेगी। प्रशिक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एल. सिंघाड़े ने उपस्थित मतदान दलों के अधिकारियों से कहा कि वे प्रशिक्षण में बताई जानकारी को अच्छी तरह समझ लें। कोई भी प्रश्न उनके मन में हो तो आज अपने मास्टर ट्रेनर्स से उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर लें। 

No comments:

Post a Comment