कलेक्टर श्री द्विवेदी ने मतगणना स्थल का दौरा कर व्यवस्थाएं देखीं
खण्डवा 6 नवम्बर, 2020 - मांधाता विधानसभा उप निर्वाचन के लिए मतगणना जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट में 10 नवम्बर को प्रारंभ होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने डाइट परिसर का भ्रमण कर मतगणना के लिए की गई व्यवस्थाओं को जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एल. सिंघाड़े सहित विभिन्न अधिकारीगण भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने दो मतगणना कक्षों को देखा तथा वहां मतगणना टेबलों के आसपास लगी जाली की ऊॅंचाई बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी कर्मचारियों, राजनैतिक दलों व प्रेस प्रतिनिधियों के लिए अलग अलग प्रवेश द्वार बनाये जायें।
कलेक्टर श्री द्विवेदी ने मतगणना स्थल पर आने वाले नागरिकों व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के भोजन व नाश्ते की व्यवस्था के लिए पेड काउन्टर स्थापित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने मतगणना स्थल पर साफ सफाई व्यवस्था के लिए नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए। मतगणना स्थल पर आने वाले अधिकारी कर्मचारियों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के मोबाइल रखवाने के लिए व्यवस्था करने के लिए भी निर्देश दिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंघाड़े ने बताया कि 2 कक्षों में 7-7 टेबल लगाकर मतगणना की जायेगी, जिस कक्ष में रिटर्निंग अधिकारी बैठेंगे वहीं डाकमत पत्रों व विधानसभा क्षेत्र की कुल 5 वीवीपैट मशीनों की स्लिप की गणना की जायेगी।
No comments:
Post a Comment