‘‘कुसुम योजना‘‘ के तहत किसान अपनी भूमि पर सौलर संयंत्र लगवा सकते हैं
खण्डवा 5 नवम्बर, 2020 - म.प्र. ऊर्जा विकास निगम की ‘‘कुसुम योजना‘‘ के तहत किसान अपनी पड़त व बंजर भूमि पर 500 किलोवॉट से 2 मेगावॉट क्षमता के सौलर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करा सकते है। इसके लिए वे या तो स्वयं संयंत्र लगा सकते है अथवा इस कार्य के लिए अपनी भूमि को किसी अन्य निवेशक को लीज पर देकर नियमित आय प्राप्त कर सकते है। संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी भू अभिलेख श्री अशोक जाधव ने बताया कि किसान भाई इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए ऊर्जा विकास निगम के कार्यालय में जाकर सम्पर्क कर सकते हैं अथवा ऊर्जा विकास निगम के पोर्टल https://cmsolarpump.mp.gov.in/KushumA/KusumAHome के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते है।
No comments:
Post a Comment