मतगणना दलों का प्रशिक्षण 7 नवम्बर को
खण्डवा 5 नवम्बर, 2020 - मांधाता विधानसभा उप निर्वाचन के लिए गठित किए गए मतगणना दलों के सदस्यों का एक दिवसीय प्रषिक्षण 7 नवम्बर को आयोजित होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस. एल. सिंघाड़े ने बताया कि यह प्रषिक्षण एस. एन. कॉलेज खण्डवा में प्रातः 12 बजे से 2 बजे तक तथा 3 बजे से 5 बजे तक दो सत्रों में आयोजित किया जायेगा। यह प्रशिक्षण एस.एन. कॉलेज के नवीन भवन ग्राउण्ड फ्लोर स्थित कक्ष क्रमांक 1 व 2 में दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि मतगणना दल के प्रषिक्षण के अंतर्गत मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, सूक्ष्म प्रेक्षक को इलेक्ट्रानिक वोटिंग मषीन से प्रेक्टिकल प्रषिक्षण भी दिया जायेगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंघाड़े ने एस. एन. कॉलेज के प्राचार्य को निर्देश दिए कि प्रषिक्षण केन्द्रों पर एलसीडी प्रोजेक्टर तथा आवष्यक फर्नीचर की व्यवस्था करें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रशिक्षण स्थल पर मास्क, हेण्ड ग्लब्स, थर्मल स्क्रीनिंग एवं सेनेटाइजर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके अलावा एस.एन. कॉलेज के प्राचार्य को प्रशिक्षण केन्द्र पर साफ सफाई, बैठक की व्यवस्था के लिए कुर्सियॉं, पीने के लिये पानी एवं प्रत्येक कक्ष में कम्प्यूटर व कम्प्यूटर के लिए एक्सटेंशन की व्यवस्था तथा सेनेटाइजर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होनें कार्यपालन यंत्री विद्युत वितरण कम्पनी को निर्देश दिए कि प्रशिक्षण स्थल पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था करें।
No comments:
Post a Comment