AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 17 November 2020

21 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक पुरूष नसबंदी पखवाड़ा आयोजित होगा

 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक पुरूष नसबंदी पखवाड़ा आयोजित होगा

खण्डवा 17 नवम्बर, 2020 - परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत परिवार नियोजन में पुरूषों की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए आगामी 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक पुरूष नसबंदी पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान की थीम ‘‘परिवार नियोजन में पुरूषों की साझेदारी-जीवन में लाए स्वास्थ्य और खुषहाली’’ है, इसके लिए जन जागरूकता स्वास्थ्य कार्यकर्ता व आषा कार्यकर्ताओं द्वारा ऐसे योग्य दम्पत्तियों से सम्पर्क कर उन्हें पुरूष नसबंदी के लिए प्रेरित किया जायेगा। पुरूष नसबंदी के लिए सभी की भागीदारी व सहयोग की अपेक्षा है। 

  जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. सेठिया ने बताया कि जिला अस्पताल खंडवा में पुरूष नसबंदी प्रतिदिन डॉ. अनिरूद्ध कौषल व डॉ. शक्ति सिंह द्वारा की जाती है साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मून्दी में डॉ. शांता तिर्की द्वारा पुरूष नसबंदी की जाती है। उन्होंने बताया कि पुरूष नसबंदी एक बहुत ही आसान व सरल पद्धति है, जिसमें नसबंदी करने में मात्र 5 से 10 मिनिट का समय लगता है और पुरूष को भर्ती होने की भी आवष्यकता नहीं है और नसबंदी के बाद पुरूष अपने घर जा सकते है। पुरूष नसबंदी से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती है पुरूष नसबंदी बहुत ही आसान व सरल विधि है पुरूष नसबंदी कराने पर रू. 3000 और प्रेरक को रू. 400 दिये जाते है। 

No comments:

Post a Comment