AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 17 November 2020

नुक्कड़ नाटक, युवा संवाद व रैलियों के माध्यम से मतदाताओं को करेंगे जागरूक

 नुक्कड़ नाटक, युवा संवाद व रैलियों के माध्यम से मतदाताओं को करेंगे जागरूक

राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता जागरूकता गतिविधियांे का कैलेण्डर जारी किया

खण्डवा 17 नवम्बर, 2020 - नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020-21 के लिए मतदाताओं को जागरूक करने की गतिविधियाँ शुरू करें। मतदाता जागरूकता संबंधी इन प्रचार-प्रसार की गतिविधियों का कैलेण्डर सभी जिलों को भेज दिया गया है। इस संबंध में की गयी कार्यवाही की जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग को भेजने के निर्देश भी सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री डी.व्ही. सिंह ने सभी कलेक्टरों को दिये है। सचिव श्री सिंह ने बताया है कि नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020-21 को ध्यान में रखते हुए नवम्बर के अंतिम सप्ताह में नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में ई.व्ही.एम. के संचालन की जानकारी दी जायेगी। स्थानीय निर्वाचन विषय पर वाद-विवाद एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता, वर्ष 2014 में कम वोटिंग वाले मतदान केन्द्रों से संबंधित मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करना विकासखण्ड एवं निकाय स्तर पर युवा संवाद कार्यक्रम, नुक्कड़-नाटक, रैली आदि कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा।

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री डी.व्ही. सिंह ने बताया कि निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के बाद ऑनलाइन नाम निर्देशन-पत्र भरने, मतदान के दौरान कोविड-19 संक्रमण से बचाव, मतदाताओं के लिए सुविधाओं की जानकारी, चुनाव मोबाइल एप एवं उसकी उपयोगिता के संबंध में मतदाताओं को जानकारी दी जायेगी। महिला एवं युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करना, गर्भवती महिला, वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांग मतदाताओं को सुगमता से मतदान किये जाने की प्रक्रिया बताना और आयोग द्वारा किये गए नवचारों एवं नियम-निर्देशों में हुए संशोधनों से मतदाताओं एवं अभ्यर्थियों को अवगत कराया जायेगा।

No comments:

Post a Comment