AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 15 September 2020

फसल कटाई प्रयोग सम्पन्न कराने हेतु विकासखण्ड स्तर पर प्रतिनिधि नियुक्त

 फसल कटाई प्रयोग सम्पन्न कराने हेतु विकासखण्ड स्तर पर प्रतिनिधि नियुक्त

खण्डवा 15 सितम्बर, 2020 - प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत जिले में एग्रीकल्चर इन्श्योरेंस कम्पनी ऑफ इण्डिया लिमिटेड भोपाल द्वारा खरीफ वर्ष 2020 में क्रियान्वयन किया जा रहा है। वर्तमान में सोयाबीन की फसल कटाई प्रारम्भ हो चुकी है। उप संचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत फसलवार पटवारी हल्कावार फसल कटाई प्रयोग सम्पन्न किये जा रहे हैं, बीमा कम्पनी द्वारा जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर प्रतिनिधि नियुक्त किये है। उन्होंने बताया कि जिला प्रतिनिधि के रूप में श्री भूपेन्द्र पालीवाल को नियुक्त किया गया है, इनका मोबाइल नम्बर 9806711409 है। इसके अलावा पंधाना विकासखण्ड के लिए श्री राकेश मालाकार को नियुक्त किया गया है, इनका मोबाइल नम्बर 7974980338 है। पुनासा विकासखण्ड के लिए श्री मनोज पटेल को नियुक्त किया गया है, इनका मोबाइल नम्बर 9754680825 है। छैगांवमाखन विकासखण्ड के लिए श्री आयुष भट्ट को नियुक्त किया गया है, इनका मोबाइल नम्बर 7898562495 है। हरसूद विकासखण्ड के लिए श्री संजीव भौरगे को नियुक्त किया गया है, इनका मोबाइल नम्बर 9977768379 है। खालवा विकासखण्ड के लिए श्री राहुल पटेल को नियुक्त किया गया है, इनका मोबाइल नम्बर 6265289485 है। बलड़ी विकासखण्ड के लिए श्री संजय करोले को नियुक्त किया गया है, इनका मोबाइल नम्बर 9753392592 है।
    उप संचालक कृषि श्री गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत फसल कटाई प्रयोग सम्पन्न कराने हेतु एग्रीकल्चर इन्श्योरेंस कम्पनी ऑफ इण्डिया लिमिटेड भोपाल द्वारा सप्तऋषी एजेन्सी को कार्य करने हेतु नियुक्त किया गया है। सप्तऋषी एजेन्सी के श्री विकास पाण्डे जिला अधिकारी नियुक्त किए गए है, जिनका मोबाईल नम्बर 6358177723 एवं श्री योगेश पारासर जिला प्रतिनिधी, जिनका मोबाईल नम्बर 7415375020 है। उन्होंने सभी पटवारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं कृषकों से अनुरोध किया है कि वे अपने संबंधित पटवारी हल्कों में फसल कटाई प्रयोग हेतु बीमा कम्पनी एवं कार्य एजेन्सी के प्रतिनिधियों के साथ फसल कटाई प्रयोग सम्पन्न करावें।

No comments:

Post a Comment