AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 1 May 2020

कन्टेन्मेंट क्षेत्र में आवागमन पर रोक लगायें, सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करायें

कन्टेन्मेंट क्षेत्र में आवागमन पर रोक लगायें, सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करायें

प्रभारी सचिव श्री चन्द्रषेखर ने क्राइसिस मेनेजमेंट गु्रप की बैठक में दिए निर्देष


खण्डवा 1 मई, 2020 - कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए की गई व्यवस्था करने के लिए प्रदेष सरकार ने भारतीय प्रषासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों को अलग अलग जिले का प्रभारी बनाया है। इसी क्रम में श्री बी.चन्द्रषेखर आयुक्त अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण विभाग को खण्डवा जिले की समीक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्री चन्द्रषेखर ने गुरूवार रात को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय क्राइसिस मेनेजमेंट गु्रप की बैठक में अधिकारियों को निर्देष दिए कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी से सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का पालन कराया जायें तथा लॉकडाउन के दौरान घरों से कम से कम निकलने की समझाइष नागरिकों को दी जायें। उन्होंने कहा कि कन्टेन्मेंट क्षेत्र में लोगों के आवागमन को सख्ती से रोका जाये। बैठक में विधायक खण्डवा श्री देवेन्द्र वर्मा, मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल, कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोषन कुमार सिंह, पूर्व महापौर श्री सुभाष कोठारी, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री सेवादास पटेल सहित विभिन्न अधिकारी, चिकित्सक व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।  प्रभारी सचिव श्री बी. चन्द्रषेखर ने बैठक में निर्देष दिए कि मेडिकल कॉलेज में पैथोलॉजी लेबोलेट्री तत्काल चालू कराई जाये, ताकि कोरोना जांच स्थानीय स्तर पर हो सके, जिससे जांच की रिपोर्ट जल्दी आ सके।
    कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बैठक में बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए खण्डवा के महिला स्वसहायता समूहों ने उन्नत किस्म की पीपीई किट तैयार की है, जिसकी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सराहना की। यह समूह सेनेटाइजर एवं फेस मॉस्क भी तैयार कर रहे है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री प्रवासी मजदूर सहायता योजना के तहत 1277 मजदूरों के खाते में 1-1 हजार रूपये जमा कराये गए है। अन्य जिलों के जो लोग खण्डवा में लॉकडाउन में फॅंसे हुए थे, ऐसे लगभग 2000 लोगों को बसों के माध्यम से उनके गृह नगर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मनरेगा में बाहर से आए मजदूरों को भी रोजगार दिलाया जा रहा है। लगभग 5300 मजदूर ऐसे है जो अन्य स्थानों से वापस जिले में आए है, वे सभी रोजगार गारंटी योजना में रोजगार पा रहे है। उन्होंने बताया कि जिले में बनाए गए कन्ट्रोल रूम पर अब तक 4235 षिकायतें दर्ज हुई है, उनमें से 4230 षिकायतों का निराकरण किया जा चुका है। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण से परेषान लोगों की मदद के लिए जिले के शासकीय अधिकारी कर्मचारियों ने अपना एक-एक दिन का वेतन जमा कराया है, जो कि लगभग डेढ़ करोड़ रूपये है। बैठक में बताया गया कि शहर के गरीब परिवारों को मुफ्त भोजन वितरित कराने की व्यवस्था जिला प्रषासन द्वारा की गई है। प्रतिदिन लगभग 10 हजार लोगों को सुबह व इतने ही लोगों को शाम को निःषुल्क भोजन नगर निगम खण्डवा के माध्यम से वितरित कराया जा रहा है। विधायक श्री वर्मा ने बैठक में सुझाव दिया कि ऐसे गरीब परिवारों को राषन वितरण कराया जाना चाहिए जिनके पास नीले राषन कार्ड नही है। श्री चन्द्रषेखर ने खण्डवा जिले के जो मजदूर अन्य स्थानों पर लॉकडाउन में फॅंसे हुए है उन्हें खण्डवा वापस बुलाने के लिए बसें भेजने की मांग बैठक में की।

No comments:

Post a Comment