सोमवार को कोरोना संक्रमण की जांच के 58 सेम्पल भेजे गए
खण्डवा 4 मई, 2020 - कोरोना संक्रमण की जांच के लिए संदिग्ध मरीजों के सेम्पल जांच के लिए प्रयोगषालाओं को भेजे जाते है। एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ. योगेष शर्मा ने बताया कि सोमवार को कुल 58 संदिग्ध मरीजों के सेम्पल जांच के लिए भेजे गए। उन्होंने बताया कि गत चौबीस घंटो में जिला अस्पताल के कोरोना संदिग्ध वार्ड में 3 नए मरीज भर्ती किए गए है। डॉ. शर्मा ने बताया कि अब तक कुल 520 लोगों के सेम्पल कोरोना संक्रमण की जांच के लिए प्रयोगशालाओं को भेजे गए है, जिसमें से 321 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है तथा 47 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए। कुल 32 मरीज कोरोना के संक्रमण से मुक्त होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके है।
No comments:
Post a Comment