AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 17 January 2020

षिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता दूसरे दिन ग्वालियर, रीवा, उज्जैन संभाग व डीपीआई की टीमें जीती

षिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 
दूसरे दिन ग्वालियर, रीवा, उज्जैन संभाग व डीपीआई की टीमें जीती

खण्डवा 17 जनवरी, 2020 - खण्डवा में षिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत शुक्रवार को एसएन कॉलेज ग्राउण्ड पर रीवा व जबलपुर संभाग के बीच मैच आयोजित हुआ। जिसमें रीवा ने 5 विकेट खोकर 194 रन बनाए। जवाब में जबलपुर ने 20 ओवर में केवल 158 रन बनाए। इस तरह रीवा की टीम 36 रनों से विजय घोषित की गई। इसी मैदान पर एक अन्य मैच ग्वालियर व इंदौर संभाग के बीच सम्पन्न हुआ, जिसमें इंदौर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी की तथा 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 128 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्वालियर की टीम ने केवल 12.3 ओवर में ही 130 रन बनाकर मैच जीत लिया।
जिला षिक्षा अधिकारी श्री जे.एल. रघुवंषी ने बताया कि जिमखाना मैदान पर आयोजित मैच में डीपीआई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 149 रन बनाए। जिसके जवाब में शहडोल की टीम 20 ओवर में सिर्फ 90 रन ही बना पाई है। इस तरह डीपीआई की टीम 59 रनों से विजय हुई। जिमखाना मैदान पर ही हुए एक अन्य मैच में नर्मदापुरम व उज्जैन के बीच हुए मुकाबले में उज्जैन ने टॉस जीतकर 20 ओवर में 141 रन बनाए, जिसके जवाब में नर्मदापुरम की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर केवल 132 रन ही बना पाई। इस तरह उज्जैन की टीम 9 रनों से विजय घोषित की गई।

No comments:

Post a Comment