AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 16 January 2020

षिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारंभ

षिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारंभ
पहले दिन भोपाल, सागर, उज्जैन संभाग व डीपीआई की टीमें जीती

खण्डवा 16 जनवरी, 2020 - खण्डवा में षिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत गुरूवार को नर्मदापुरम संभाग एवं संचालक लोक षिक्षण संचालनालय भोपाल की टीमों के बीच पहला मैच खेला गया। जिसमें नर्मदापुरम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। डीपीआई ने पहले बेटिंग करते हुए 20 ओवर में 171 रन बनाए। जिसमें शैलेष शुक्ला ने 79 रन एवं आताउल्ला खान ने 36 रनों का योगदान दिया, जबकि आमोद ने 2 विकेट लिए। जवाब में नर्मदापुरम की पूरी टीम 56 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। संतोष ने 15 रनों का योगदान दिया। डीपीआई की ओर से शैलेष शुक्ला ने 3 विकेट एवं सतीष ने 2 विकेट लिए। 115 रनों ने लोक षिक्षक संचालनालय की टीम ने जीत हासिल की।
एक अन्य मैच में शहडोल एवं उज्जैन संभाग की टीमों के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें शहडोल की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 123 रन बनाए। इसके जवाब में उज्जैन की टीम ने 17.2 ओवर में 124 रन बनाकर 1 विकेट से मैच जीत लिया। सागर एवं ग्वालियर संभाग की टीमों के बीच आयोजित मैच में सागर की टीम ने 20 ओवर में 127 रन बनाए, जबकि ग्वालियर की टीम 11.3 ओवर में 84 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह सागर की टीम विजेता घोषित की गई। रीवा एवं भोपाल संभाग के बीच आयोजित मैच में रीवा की टीम ने 20 ओवर में 134 रन 4 विकेट खोकर बनाए। जिसके जवाब में भोपाल की टीम ने 5 विकेट खोकर 138 रन बनाकर मैच जीत लिया। 
जिला षिक्षा अधिकारी श्री जे.एल. रघुवंषी ने बताया कि 17 जनवरी शुक्रवार को एस.एन. कॉलेज ग्राउण्ड पर रीवा व जबलपुर टीम के बीच प्रातः 9 से दोपहर 1 बजे तक तथा ग्वालियर व इंदौर संभाग की टीमों के बीच दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक मैच आयोजित होंगे। जबकि जिमखाना मैदान पर लोक षिक्षण संचालनालय भोपाल व शहडोल संभाग टीम के बीच प्रातः 9 से दोपहर 1 बजे तक तथा उज्जैन व नर्मदापुरम संभाग की टीमों के बीच दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक मैच आयोजित होंगे।

No comments:

Post a Comment