वाहनों से बकाया वसूली के लिए सघन चैकिंग अभियान जारी
खण्डवा 14 जनवरी, 2020 - अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री जगदीष बिल्लौरे ने बताया कि अवैध परिवहन माफियां एवं टेक्स डिफाल्टर वाहनों से बकाया वसूली के लिए सघन चैकिंग अभियान इन दिनों जारी है। इस अभियान के तहत परिवहन कार्यालय खण्डवा द्वारा यात्री बस व लोडिंग वाहनों की लगातार चैकिंग की जा रही है। गत 1 दिसम्बर से अब तक 14 यात्री बसों से 10.47 लाख रू. से अधिक वसूले जा चुके है। जबकि 23 भारवाही वाहनों से 4.02 लाख रू., 6 भारवाही वाहनों से 4.14 लाख रू. सहित कुल 18.65 लाख रू. इस दौरान वसूल किए गए है।
No comments:
Post a Comment