अमानक बीज लायसेंस निरस्त
खण्डवा 4 जनवरी, 2020 - मेसर्स पारस ट्रेडर्स खण्डवा द्वारा बेचा जा रहा मेसर्स महाराष्ट्र हायब्रिड सीड्स कम्पनी प्रायवेट लिमिटेड रेषम भवन मुम्बई द्वारा बेचा जा रहा संकर मक्का बीज का नमूना लेकर प्रयोगषाला में परीक्षण कराया गया। उपसंचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने बताया कि यह बीज प्रयोगषाला में अमानक पाया गया। उन्होंने मेसर्स पारस टेªेडर्स खण्डवा का बीज अनुज्ञप्ति लायसेंस निरस्त कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment