AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 6 January 2020

गणतंत्र दिवस पर गौरीकुंज सभागृह में मनाया जायेगा ‘‘भारत पर्व‘‘

गणतंत्र दिवस पर गौरीकुंज सभागृह में मनाया जायेगा ‘‘भारत पर्व‘‘

खण्डवा 6 जनवरी, 2020 -  आगामी 26 जनवरी को संध्या के समय गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोकतंत्र का लोक उत्सव ‘‘भारत पर्व‘‘ का आयोजन किया जायेगा। यह कार्यक्रम गौरीकुंज सभागृह में आयोजित होगा। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने इस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित अधिकारियों की बैठक में की। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को गरिमापूर्ण तरीके से आयोजित किया जाये। बैठक में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे भारत पर्व कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थिति रहें। उन्होंने इस कार्यक्रम से पूर्व गौरीकुंज सभागृह में रिपेयरिंग व सौंदर्यीकरण का कार्य पूर्ण कराने के निर्देष नगर निगम आयुक्त को दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुषरे ने बताया कि संस्कृति विभाग द्वारा चयनित सांस्कृतिक कलाकारों के दल द्वारा 26 जनवरी को शाम के समय भारत पर्व के तहत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर स्वराज संचालनालय भोपाल द्वारा महात्मा गांधी की 150 जयंती वर्ष के अवसर पर गांधी जी पर केन्द्रित प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जायेगा। 

No comments:

Post a Comment