AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 6 January 2020

मिषन इन्द्रधनुष अभियान के तहत दूरस्थ अंचल में किया जा रहा टीकाकरण

मिषन इन्द्रधनुष अभियान के तहत दूरस्थ अंचल में किया जा रहा टीकाकरण

खण्डवा 6 जनवरी, 2020 - मिशन इन्द्रधनुष अभियान का द्वितीय चरण 6 से 16 जनवरी 2020 तक आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत 2 वर्ष तक के ऐसे 654 बच्चे और 209 गर्भवती महिला जो कि किसी कारण से नियमित टीकाकरण से छूट गये थे, उनकी नामजद लिस्ट तैयार कर उनका टीकाकरण किया जायेगा। अभियान के तहत् जिले के चिन्हित टीकाकरण केन्द्रों पर टीकाकरण स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न हो इसके विषेष प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होेंने बताया कि टीकाकरण करवाने से बच्चों में इन बीमारियों टी.बी., पोलियो, हैपेटाईटिस-बी, डिप्थीरिया, काली खांसी, टेटेनस, निमोनिया मेनिन्जाईटिस, एच-इन्फ्लूएन्जी-बी, रतोंधी, खसरा व रूबेला 11 जानलेवा से बचाता है। उन्होंने बच्चों के माता-पिता व उनके परिजनों से अपने बच्चों को समय पर टीके लगवाने की अपील की है। 

No comments:

Post a Comment