AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 16 January 2020

आयुष्मान भारत योजना के तहत जिला अस्पताल में स्वास्थ्य षिविर आज

आयुष्मान भारत योजना के तहत जिला अस्पताल में स्वास्थ्य षिविर आज

खण्डवा 16 जनवरी, 2020 - आयुष्मान भारत ‘निरामयम्’ मध्यप्रदेश योजना के तहत स्वास्थ्य षिविर का आयोजन 17 जनवरी शुक्रवार को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक जिला अस्पताल खंडवा में जिला स्तरीय आयुष्मान भारत ‘निरामयम्’ म.प्र. षिविर का आयोजन किया गया है । इस जिला स्तरीय षिविर में खण्ड स्तर के षिविरों में चिन्हित किये गये मरीजों का निःषुल्क स्वास्थ्य परीक्षण जांच एवं उपचार चिकित्सा विषेषज्ञों द्वारा किया जावेगा जिसमें मेडिकल कॉलेज खंडवा के षिषु रोग विषेषज्ञ डॉ. नंदनी दीक्षित सहायक प्राध्यापक, डॉ. रोहित कारोले, मेडिसिन के डॉ. पंकज जैन सहायक प्राध्यापक, डॉ. सरिता जलोदिया, नेत्र रोग के डॉ. सोनिया बानो, डॉ. प्रदीप, अस्थि रोग के डॉ. महेन्द्र पवार सहायक प्राध्यापक, डॉ. विषाल आहके सहायक प्राध्यापक, स्त्री रोग के डॉ. निधि सिंह, डॉ. अवनी पांडे, सर्जरी के डॉ. अरूण बारगी सहायक प्राध्यापक, डॉ. विकास वरबड़े, नाक-कान-गला रोग के डॉ. नैकी रॉय, मानसिक रोग के डॉ. निषा कैथवास सहायक प्राध्यापक तथा जिला अस्पताल खंडवा के षिषु रोग विषेषज्ञ डॉ. भूषण बांडे, दंत  रोग डॉ. आर. रेवारी, मेडिसीन विषेषज्ञ डॉ. अंजली जायसवाल, सर्जरी विषेषज्ञ डॉ. मुन्नालाल कलमे, नेत्र रोग विषेषज्ञ डॉ. आनंद ओनकर, नाक कान गला विषेषज्ञ डॉ. अनिरूद्ध कौषल, कैसर रोग विषेषज्ञ डॉ. विजय मोहरे, अस्थि रोग विषेषज्ञ डॉ. एस.एस. राठौर, रत्री रोग विषेषज्ञ डॉ. लक्ष्मी अलावा, मानसिक रोग विषेषज्ञ डॉ. संजय इंगले, एनसीडी विषेषज्ञ सुश्री सुरेखा पाल आदि द्वारा चिकित्सकीय सेवायें देगें । आयुष्मान भारत निरामयम् म.प्र. योजनांतर्गत के पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड भी षिविर में पात्र हितग्राहियों को उपलब्ध कराये जायेंगे। उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत योजनांर्गत प्रत्येक चिन्हित परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रू. तक का निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ दिया जाता है। इलाज की सुविधा शासकीय चिकित्सालय, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं म.प्र. में चिन्हित निजी चिकित्सालयों में उपलब्ध है। योजना का लाभ देशभर के चिन्हित शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में भी उपलब्ध है। निःशुल्क हेल्पलाईन नम्बर 18002332085 या 14555 पर सम्पर्क करें ।  

No comments:

Post a Comment