‘‘आपकी सरकार आपके द्वार‘‘ कार्यक्रम में
ग्राम ढ़ोरानी एवं जावर के ग्रामीणों की समस्याओं का किया गया निराकरण
खण्डवा 17 जनवरी, 2020 - ‘‘आपकी सरकार आपके द्वार‘‘ कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे ने जिले के अधिकारियों के साथ खण्डवा विकासखण्ड के ग्राम ढ़ोरानी का दौरा कर वहां के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने क्षेत्र के ग्राम ढ़ोरानी का भी भ्रमण कर वहां संचालित स्कूलों, आंगनवाड़ी केन्द्र, ग्राम पंचायत सहित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली तथा उपस्थित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान जनपद अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रकला पटेल, कांग्रेस नेता परमजीत सिंह नारंग, एसडीएम श्री संजीव केषव पाण्डेय, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री महेन्द्र घनघोरिया, सहित कृषि, खाद्य, पशु चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।
अपर कलेक्टर श्रीमती कुषरे ने जावर में आयोजित जनसमस्या निवारण षिविर में संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने गांव में ही ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम प्रारंभ किया है, जिससे अब ग्रामीणों को कार्यालय के चक्कर लगाने की आवष्यकता नही है। अपर कलेक्टर श्रीमती कुषरे व अन्य अतिथियों ने जावर में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर के दौरान विभिन्न हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत प्रमाण पत्र व सहायता राषि के चेक व स्वीकृति पत्र भी वितरित किए। इस दौरान लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत उन्होंने माहिरा व परिधि को प्रमाण पत्र वितरित किए। इसके अलावा उन्होंने सेवंती बाई को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंषन का चेक तथा चिमनलाल, माणकचंद, सावित्री बाई, नरेन्द्र, छज्जु, चुन्नीलाल को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंषन योजना के चेक वितरित किए गए। कार्यक्रम में दुर्गा सिंह एवं अनवर खां को कृषि यंत्र भी प्रदान किए। अपर कलेक्टर श्रीमती कुषरे ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आज प्राप्त आवेदनों का निराकरण आज ही किया जाय।
इससे पूर्व ग्राम ढ़ोरानी में अपर कलेक्टर श्रीमती कुषरे ने स्कूल में बच्चों से मध्यान्ह भोजन के बारे में तथा आंगनवाड़ी में पोषण आहार व टीकाकरण के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीणों ने उचित मूल्य दुकान खोलने का अनुरोध किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने कार्यक्रम में ग्रामीणों को आयुष्मान भारत योजना के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 19 जनवरी को आयोजित किया जायेगा। इस अभियान में जन्म से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो रोधी दवाई पिलाई जायेगी। कृषि विस्तार अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों को खाद बीज वितरण की व्यवस्था के बारे में समझाया तथा उन्हें फसल में कीट प्रबंधन तथा सूरज धारा व अन्नपूर्णा योजना की जानकारी दी। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती अंषुबाला मसीह ने अपने विभाग की योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी।
No comments:
Post a Comment