बिजली बिल बकाया राषि का भुगतान न करने पर होगी कार्यवाही
खण्डवा 17 जनवरी, 2020 - खण्डवा शहर के ऐसे विद्युत उपभोक्ता जिनकी बकाया राषि 5 हजार रू. से अधिक है, उनके द्वारा बकाया राषि जमा नहीं की जा रही है तथा वे परिसर जिसमें अन्य नाम से विद्युत का उपयोग किया जा रहा है, उन परिसरों के विद्युत संयोजनों पर यह राषि जोड़कर वसूली की कार्यवाही की जायेगी। कार्यपालन यंत्री शहरी श्री नितिन चौहान ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए बकाया राषि का भुगतान निर्धारित समयावधि में करें।
No comments:
Post a Comment