राष्ट्रीय मतदाता दिवस के लिए अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व
खण्डवा 14 जनवरी, 2020 - आगामी 25 जनवरी को 10 वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे है। जारी आदेष अनुसार नगर निगम आयुक्त श्री हिमांषु सिंह को गौरीकुंज सभागृह में टेंट, लाइट, माइक, पेयजल व मंच साज सज्जा संबंधी सभी व्यवस्थाओं का दायित्व सौंपा है। जबकि तहसीलदार खण्डवा श्री प्रताप आगास्या को गौरीकुंज सभागृह में साज सज्जा हेतु पुष्प मालाएं तथा गौरीकुंज सभागृह की साफ सफाई के लिए कर्मचारियों की व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा सभी तहसीलदारों को निर्देष दिए गए है कि वे अपने अपने तहसीलों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित कर उसका प्रतिवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय को भिजवायें।
No comments:
Post a Comment