AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 15 January 2020

कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने खण्डवा शहर में स्वच्छता कार्यो का निरीक्षण किया

कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने खण्डवा शहर में स्वच्छता कार्यो का निरीक्षण किया

टेंªचिंग ग्राउण्ड, मण्डी व बस स्टेण्ड जाकर लिया व्यवस्थाओं का जायजा 


खण्डवा 15 जनवरी, 2020 - कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बुधवार को सुबह स्थानीय पुराने बस स्टेण्ड, पंधाना रोड स्थित सब्जी मण्डी तथा ट्रेंचिंग ग्राउण्ड का दौरा कर वहां की सफाई व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री हिमांषु सिंह सहित नगर निगम के विभिन्न अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने ट्रेंचिंग ग्राउण्ड पर कचरा पृथक्करण के लिए की गई व्यवस्था देखी, जहां डोर टू डोर कचरा कलेक्षन वाहन से प्राप्त कचरे को 13 अलग अलग भागों में बांटा जाता है। नगर निगम आयुक्त श्री सिंह ने इस दौरान बताया कि प्राप्त कचरे में से पॉलिथिन, प्लॉस्टिक बोटल, कागज, कपड़े, सब्जी व फलों से संबंधित हरा कचरा को अलग अलग किया जाता है। हरे कचरे से कम्पोस्ट खाद तैयार करने की इकाई भी ट्रेंचिंग ग्राउण्ड में लगाई गई है। पॉलिथिन को कम्प्रेष करने के लिए लगाई गई मषीन भी कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने देखीं। 
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने पंधाना रोड स्थित सब्जी मण्डी परिसर का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने साफ सफाई कराने के निर्देष नगर निगम आयुक्त व मण्डी सचिव को दिए। उन्होंने सब्जी विक्रेता व सब्जी नीलामी प्रक्रिया में शामिल किसानों से भी चर्चा की तथा नीलामी के दौरान आने वाली समस्याओं के संबंध में पूछताछ की। उन्होंने सब्जी मण्डी परिसर में प्रतिदिन निकलने वाले सब्जी के हरे कचरे को जैविक खाद में परिवर्तित करने के लिए कम्पोस्ट यूनिट लगाने के निर्देष भी दिए। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बस स्टेण्ड परिसर में नवनिर्मित सुलभ शौचालय को भी देखा तथा आज से ही नवनिर्मित इस शौचालय को आम नागरिकों के लिए खोलने के निर्देष दिए। उन्होंने पुराने सुलभ शौचालय को नष्ट करने के लिए कहा। बस स्टेण्ड परिसर में स्थित होटलों में प्रयुक्त देषी भट्टीयों के स्थान गैस स्टोव प्रयोग करने के लिए होटल संचालकों को आवष्यक समझाइष देने के लिए भी कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने निर्देष दिए। उन्होंने बस स्टेण्ड परिसर की सफाई व पुताई कराने के लिए भी कहा। उन्होंने बस स्टेण्ड के पीछे स्थित ऑटो स्टेण्ड के आसपास फेबर ब्लॉक लगवाने तथा ऑटो किराये की दरों संबंधी सूचना पट लगवाने के निर्देष भी दिए। 

No comments:

Post a Comment