AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 13 January 2020

नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में हर सप्ताह जनमित्र षिविरों का आयोजन किया जाये - कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल

नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में हर सप्ताह जनमित्र षिविरों का आयोजन किया जाये - कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल 


खण्डवा 13 जनवरी, 2020 - नागरिकों को लोकसेवा गारंटी अधिनियम में शामिल सेवाएं समय सीमा में प्रदान करने के लिए नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में हर सप्ताह जनमित्र षिविर नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में नियमित रूप से आयोजित किए जायें। यह षिविर साप्ताहिक हाट बाजार वाले दिन आयोजित किए जायें। इन षिविरों की तिथि व स्थान का व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जाये, ताकि अधिक से अधिक लोग इनका लाभ उठा सकें। यह निर्देष कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी एसडीएम, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम के प्रत्येक जोन में तथा नगर परिषद में प्रत्येक 5 वार्डो के समूह बनाकर एक षिविर आयोजित किया जाये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोषन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुषरे, एसडीएम हरसूद डॉ. परीक्षित झाडे सहित विभिन्न जिला अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने कहा कि जनमित्र षिविरों में प्राप्त आवेदनों का निराकरण उसी दिन करते हुए षिविर के अंत में पोर्टल में अपडेट भी किया जाये। 
संबल योजना के हितग्राहियों का सर्वे कर सत्यापन करें और अपात्रों के नाम कांटे
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बैठक में कहा कि संबल योजना में शामिल हितग्राहियों का पुनः सर्वे कर उनमें से अपात्र हितग्राहियों को चिन्हित किया जाये तथा उनके नाम पात्रता सूची से कांटे जायें। उन्होंने कहा कि यदि सर्वे के बाद भी अपात्र हितग्राहियों द्वारा योजना का लाभ लिया जाना पाया गया तो जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
अमानक खाद्य पदार्थो व खाद बीज की बिक्री रोकने के लिए सेम्पलिंग की कार्यवाही की जाये
  कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बैठक में निर्देष दिए कि खाद्य एवं औषधि प्रषासन विभाग के अधिकारी प्रतिदिन खाद्य पदार्थो के सेम्पल लें तथा लेबोरेटरी में उनका परीक्षण करायें। अमानक पाए जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाये। उन्होंने उपसंचालक कृषि को निर्देष दिए कि अमानक कीटनाषक, अमानक बीज व अमानक उर्वरक की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाने के लिए विषेष अभियान चलाया जायंे। इनके सेम्पल लेकर प्रयोगषालाओं में परीक्षण करायें तथा अमानक पाए जाने पर संबंधित विक्रेता का लायसेंस निरस्त किया जाये। 
सब्जी मण्डी के सफाई ठेकेदार का कांट्रेक्ट निरस्त करें
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने मण्डी सचिव को निर्देष दिए कि सब्जी मण्डी परिसर में निरीक्षण के दौरान गत दिनों काफी गंदगी पाई गई थी तथा सफाई के लिए जिम्मेदार ठेकेदार का कांट्रेक्ट निरस्त करने के निर्देष दिए गए थे, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई। उन्होंने मण्डी सचिव से वर्तमान सफाई ठेकेदार का कांट्रेक्ट आज ही निरस्त करने तथा सफाई के लिए अगला कांट्रेक्ट होने तक मण्डी परिसर की साफ सफाई का कार्य नगर निगम से कराने के लिए कहा। 
घण्टाघर व अन्य चौराहों से अतिक्रमण हटायें व माता चौक से इंदिरा चौक के बीच फोरलेन रोड बनायें
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने माता चौक से इंदिरा चौक क्षेत्र का अतिक्रमण हटाकर फोरलेन रोड का अधूरा कार्य मध्यप्रदेष सड़क विकास निगम के माध्यम से पूर्ण कराने के निर्देष भी बैठक में दिए। उन्होंने घण्टाघर, अग्रसेन चौराहा सहित विभिन्न प्रमुख चौराहों से अतिक्रमण हटवाकर चौराहों का सौंदर्यीकरण कराने के निर्देष भी दिए। उन्होंने कहा कि घण्टाघर क्षेत्र में बर्तन विक्रेताओं द्वारा सड़क पर सामान फैलाकर व्यापार किया जा रहा है तथा चौराहे पर यहंा वहां ठेले अव्यवस्थित तरीके से खड़े रहते है, जिससे आवागमन में असुविधा होती है। एसडीएम खण्डवा व नगर निगम आयुक्त घण्टाघर चौराहे पर व्यवस्थित तरीके से यातायात व्यवस्था सुनिष्चित करें।
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना की ट्रेनिंग में अनियमितता की षिकायत मिलने पर एसडीएम खण्डवा को जांच के निर्देष दिए। उन्होंने नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थ सभी डॉक्टर्स को मोबाइल एप्लिकेषन के माध्यम से उपस्थिति लगाने मुख्य चिकित्सा अधिकारी व सिविल सर्जन को निर्देष दिए। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अपने कार्यालय में लम्बे समय से स्थापना व लेखा लिपिकों के रूप में कार्य कर रहे कर्मचारियों के प्रभार में परिवर्तन करें। विषेषकर षिक्षा व स्वास्थ्य जैसे विभागों में इनकी काफी षिकायतें प्राप्त हो रही है। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देष भी दिए।

No comments:

Post a Comment