AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 7 January 2020

आगामी 25 जनवरी को मनाया जायेगा मतदाता दिवस

आगामी 25 जनवरी को मनाया जायेगा मतदाता दिवस 

खण्डवा 7 जनवरी, 2020 - राष्ट्रीय मतदाता दिवस आगामी 25 जनवरी को मनाया जायेगा। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुषरे ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एल. सिंघाड़े, स्वीप के नोडल अधिकारी श्री नीलेष रघुवंषी के अलावा महाविद्यालयों एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्य भी मौजूद थे। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार मतदाता जागरूकता संबंधी फिल्म का प्रदर्षन भी किया गया। अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुषरे ने बैठक में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार मतदाता दिवस की थीम ‘‘मजबूत लोकतंत्र के लिए चुनावी साक्षरता‘‘ निर्धारित की गई है। 
      अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुषरे ने महाविद्यालय व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्यो से कहा कि वे अपने अपने स्कूल व कॉलेज में केम्पस एम्बेसेडर नियुक्त कर उनके माध्यम से विद्यार्थियों में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित करें तथा जो विद्यार्थी 1 जनवरी 2020 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है उनके नाम भी मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंघाड़े ने इस अवसर पर बताया कि मतदाता जागरूकता व मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्य में सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों व बीएलओ को मतदाता दिवस के अवसर पर पुरूस्कृत किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ के माध्यम से नए मतदाताओं के नाम जोड़ने तथा मृत एवं स्थानांतरित मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने की कार्यवाही समय सीमा में सुनिष्चित की जाये। 

No comments:

Post a Comment