AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday, 5 January 2020

प्राथमिक षिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 के लिए आवेदन 20 जनवरी तक आमंत्रित

प्राथमिक षिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 के लिए आवेदन 20 जनवरी तक आमंत्रित

खण्डवा 5 जनवरी, 2020 - निःषुल्क एवं अनिवार्य षिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 अंतर्गत षिक्षक पात्रता परीक्षा की अनिवार्यता के कारण प्रदेष में स्थानीय निकाय के अध्यापक संवर्ग के अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरण लंबित है। ऐसे अभ्यार्थियों जो बी.एड. एवं डी.एड. योग्यता धारित करते है ऐसे अभ्यर्थियों के लिये मध्यप्रदेष शासन स्कूल षिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राथमिक षिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 का आयोजन प्रोफेषनल एग्जामिनेषन बोर्ड द्वारा किया जा रहा है। प्रोफेषनल एग्जामिनेषन बोर्ड की वेबसाईट पर यह विज्ञप्ति उपलब्ध है। ऐसे अभ्यर्थियों को 20 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करना होगा। संचालक लोक षिक्षण मध्यप्रदेष ने बताया कि जिले के अनुकम्पा नियुक्ति से संबंधित सभी अभ्यार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर यह अवगत कराने का दायित्व संबंधित जिला षिक्षा अधिकारी का होगा कि ऐसे सभी अभ्यर्थी जो कि विज्ञापन में दषाई गई योग्यता रखते हो, वे प्राथमिक षिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 में सम्मिलित होकर अनुकम्पा नियुक्ति हेतु यह अर्हता प्राप्त करें, ताकि उनके लंबित अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरण का निराकरण किया जा सके।

No comments:

Post a Comment