AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 16 January 2020

जिला पंचायत परिसर में 18 जनवरी को आयोजित होगा रोजगार मेला

जिला पंचायत परिसर में 18 जनवरी को आयोजित होगा रोजगार मेला

खण्डवा 16 जनवरी, 2020 - मध्यप्रदेष डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिषन द्वारा षिक्षित बेरोजगार युवक युवतियों के लिए जिला स्तरीय रोजगार मेले का अयोजन किया जा रहा है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोषन कुमार सिंह ने बताया कि यह रोजगार मेला जिला पंचायत परिसर में 18 जनवरी को प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि इस मेले में विभिन्न संस्थाओं एवं कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। इस मेले में प्रतिभा सिन्टेक्स कम्पनी इंदौर, एल एण्ड टी पुनासा, अग्रवाल जिनींग फैक्ट्री, सेठी वेयर हाउस, मुम्बई इंटेलिजेंट सिक्योर्टी ट्रेनिंग सेंटर सुतारखेड़ा, स्टार स्वरोजगार प्रषिक्षण केन्द्र खण्डवा, वर्ल्ड क्लासेस सर्विसेस लिमिटेड खण्डवा, प्रधानमंत्री कौषल केन्द्र सेंटम, जन षिक्षण संस्थान व अन्य कम्पनी एवं संस्थाओं द्वारा साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जायेगा। इच्छुक आवेदक अपने सभी शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्रों की फोटो प्रतियां, मोबाइल नम्बर एवं आधार कार्ड एवं पासपोर्ट साइज फोटो के साथ नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित रहें। 

No comments:

Post a Comment