AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 15 January 2020

जिला अस्पताल खण्डवा में आयुष्मान भारत षिविर 17 जनवरी को आयोजित होगा

जिला अस्पताल खण्डवा में आयुष्मान भारत षिविर 17 जनवरी को आयोजित होगा

खण्डवा 15 जनवरी, 2020 - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  अधिकारी डॉ. डीएस चौहान ने बताया कि आयुष्मान भारत ‘निरामयम्’ मध्यप्रदेश के तहत् इन दिनों खंड स्तर पर स्वास्थ्य षिविर आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में 17 जनवरी को जिला अस्पताल खंडवा में जिला स्तरीय आयुष्मान भारत ‘निरामयम्’ म.प्र. षिविर का आयोजन रखा गया है । इस जिला स्तरीय षिविर में खण्ड स्तर के षिविरों में चिन्हित किये गये मरीजों का निःषुल्क स्वास्थ्य परीक्षण जांच एवं उपचार मेडिकल कॉलेज व जिला चिकित्सालय के चिकित्सा विषेषज्ञों द्वारा किया जावेगा । षिविर में हितग्राहियों के आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड भी बनाये जायेगें। प्रत्येक चिन्हित परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रू. तक का आयुष्मान भारत ‘निरामयम्’ मध्यप्रदेश योजनांर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ दिया जाता है। इलाज की सुविधा शासकीय चिकित्सालय, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं म.प्र. में चिन्हित निजी चिकित्सालयों में उपलब्ध है। योजना का लाभ देशभर के चिन्हित शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में भी उपलब्ध है। निःशुल्क हेल्पलाईन नम्बर 18002332085 या 14555 पर सम्पर्क करें । 

No comments:

Post a Comment