जनगणना संबंधी मकान सूचीकरण का कार्य 1 अप्रैल से 30 सितम्बर तक होगा
खण्डवा 14 जनवरी, 2020 - भारत की जनगणना 2021 से संबंधित मकान सूचीकरण का कार्य आगामी 1 अप्रैल से 30 सितम्बर की अवधि में किया जायेगा। इस संबंध में राजपत्र में अधिसूचना का प्रकाषन किया जा चुका है। मकानों की सूची तैयार करते समय प्रगणकों द्वारा जो जानकारी प्राप्त की जायेगी उसमें भवन नम्बर, जनगणना मकान नम्बर, मकान के फर्ष, दीवार व छत में प्रयुक्त सामग्री की जानकारी, जनगणना किए जाने वाले मकान की हालत, मकान के उपयोग, परिवार क्रमांक, परिवार में रहने वाले व्यक्तियों की संख्या, परिवार के मुखियां का नाम, मुखिया के अनुसूचित जाति या जनजाति से संबंधित होने की जानकारी शामिल है।
इसके अलावा मकानों की सूचीकरण के दौरान प्रगणकों द्वारा जो जानकारी प्राप्त की जायेगी उसमें परिवार के पास रहने वाले उपलब्ध कमरों की संख्या, मकान के स्वामित्व की जानकारी, परिवार में रहने वाले विवाहित दम्पत्तियों की जानकारी, पेयजल स्त्रोत की उपलब्धता, शौचालय की सुलभता, शौचालय का प्रकार, गंदे पानी की निकासी की जानकारी, रसोई घर व एलपीजी गैस कनेक्षन की उपलब्धता, खाना पकाने के लिए प्रयुक्त ईधन, रेडियो, टेलिविजन व ट्रांजिस्टर की उपलब्धता, इंटरनेट की सुविधा, लेपटॉप, कम्प्यूटर की उपलब्धता, लेडलाइन फोन व स्मार्ट फोन की उपलब्धता, साइकिल, स्कूटर, मोटर साइकिल, जीप, कार, की उपलब्धता, परिवार द्वारा उपभोग में आने वाला मुख्य अनाज की जानकारी शामिल है।
No comments:
Post a Comment