AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 5 November 2020

सिंचाई के लिए बिजली प्रदाय का ‘‘फ्लेक्सी प्लान‘‘ लागू होगा

 सिंचाई के लिए बिजली प्रदाय का ‘‘फ्लेक्सी प्लान‘‘ लागू होगा

खण्डवा 5 नवम्बर, 2020 - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में जनता को सिंचाई के लिए भरपूर बिजली प्रदाय करने एवं बिजली की बचत के उद्देश्य से ‘‘फ्लेक्सी प्लान‘‘ लागू किया जाएगा। इस योजना के लागू होने से एक तरफ किसानों को उनकी सुविधा अनुसार भरपूर बिजली मिलती रहेगी, वहीं प्रतिदिन लगभग 1.5 हजार मेगावाट बिजली बचेगी, जिससे प्रतिदिन लगभग एक करोड़ रूपए की बचत होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वर्तमान में किसानों को सिंचाई के लिए दिन व रात में बिजली दी जाती है। रबी में सर्दी में खेतों में सिंचाई करना किसानों के लिए कष्टकारक होता है, अतरू दिन में सिंचाई के लिए बिजली प्रदाय के घंटे बढ़ाए जाएं। यथासंभव किसानों को सिंचाई के लिए बिजली दिन में प्रदाय की जाए।

क्या है ‘‘फ्लेक्सी प्लान‘‘

             प्रदेश में वर्तमान में 11 के.वी. कृषि फीडरों से सिंचाई की बिजली दिन में 6 घंटे व रात में 4 घंटे प्रदाय की जाती है। ‘‘फ्लेक्सी प्लान‘‘ के अंतर्गत इतने ही समय बिजली प्रदाय की जाएगी, परंतु पीक लोड के समय को छोड़कर कम लोड के समय बिजली प्रदाय की जाएगी। प्रातरू 9 बजे सर्वाधिक लोड का समय होता है। अतरू इस समय को छोड़कर बिजली दी जाएगी। फ्लेक्सी प्लान के अंतर्गत ‘‘ए‘‘ ‘‘बी‘‘ एवं ‘‘सी‘‘ समूह में बिजली दी जाएगी। बिजली की मांग घटने से किसानों को अतिरिक्त बिजली दी जा सकेगी तथा अन्य राज्यों को बिजली बेची भी जा सकेगी।

No comments:

Post a Comment