AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 9 November 2020

प्रेक्षक व कलेक्टर ने मतगणना स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया

 प्रेक्षक व कलेक्टर ने मतगणना स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया


खण्डवा 9 नवम्बर, 2020 - मांधाता विधानसभा उप निर्वाचन के लिए मतगणना जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट में 10 नवम्बर को प्रारंभ होगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मांधाता क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री हरिचंद सेमवाल ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह के साथ डाइट परिसर का भ्रमण कर मतगणना के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एल. सिंघाड़े सहित विभिन्न अधिकारीगण भी मौजूद थे। प्रेक्षक श्री सेमवाल व कलेक्टर श्री द्विवेदी ने दोनों मतगणना कक्षों को देखा तथा निर्देश दिए कि अधिकारी कर्मचारियों, राजनैतिक दलों व प्रेस प्रतिनिधियों के लिए अलग अलग प्रवेश द्वार बनाये जायें। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने प्रेक्षक श्री सेमवाल को बताया कि मतगणना स्थल पर आने वाले नागरिकों व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के लिए भोजन व नाश्ते की व्यवस्था हेतु पेड काउन्टर स्थापित किया गया। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर आने वाले अधिकारी कर्मचारियों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के वाहन, मोबाइल फोन व हेलमेट रखवाने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। 

No comments:

Post a Comment