AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 6 November 2020

परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत महिला व पुरूष नसबंदी शिविर आयोजित होंगे

 परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत महिला व पुरूष नसबंदी शिविर आयोजित होंगे

खण्डवा 6 नवम्बर, 2020 - माह नवम्बर 2020 में जिले की अधीनस्थ स्वास्थ्य संथाओं में महिला व पुरूष नसबंदी ऑपरेषन निष्चित सेवा दिवस का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें इन्दौर के सर्जन डॉ. ललित मोहन पंत व्दारा 9, 16, नवम्बर को जिला अस्पताल खंडवा, छैगांवमाखन व जावर में, नसबंदी ऑपरेशन करेंगे। इसके अलावा डॉ. मोहन सोनी इन्दौर व्दारा 7, 12, 13, 19, 20, 21 ,26, 27 नवम्बर को सुलगांव, मून्दी, पुनासा, खालवा, हरसूद व किल्लौद में, डॉ. आर.एस. परमार झाबुआ द्वारा  10, 11, 17 नवम्बर को खंडवा, छैगांवमाखन, पंधाना व सिंगोट में महिला व पुरूष नसबंदी ऑपरेषन करेगें। इसके साथ जिला अस्पताल खंडवा में प्रतिदिन पुरूष नसबंदी डॉ. एस.एस. राठौर एवं डॉ. अनुरूद्ध कौषल तथा महिला नसबंदी प्रतिदिन डॉ. लक्ष्मी डुडवे द्वारा की जाती है। नसबंदी कराने पर हितग्राही पुरूष को 3000 रू. व प्रेरक को 400 रू. तथा महिला नसबंदी कराने पर महिला हितग्राही को 2000 रू. व प्रेरक को 300 रू. इसी प्रकार प्रसव के पश्चात् 7 दिवस के अन्दर नसबंदी कराने पर महिला को 3000 रू. दिये जाते है। 

No comments:

Post a Comment