AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 1 November 2020

3 नवम्बर को होगा मतदान, मतदान दल 2 नवम्बर को होंगे रवाना

 3 नवम्बर को होगा मतदान, मतदान दल 2 नवम्बर को होंगे रवाना

खण्डवा 1 नवम्बर, 2020 - मांधाता विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 263 मतदान केन्द्र व 30 सहायक मतदान केन्द्र सहित कुल 293 मतदान केन्द्र बनाए गए है। सभी मतदान केन्द्रों के लिए पीठासीन अधिकारी को मतदान अधिकारियों के दल गठित किए जा चुके है। ये दल जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट परिसर से 2 नवम्बर सुबह रवाना होंगे। आगामी 3 नवम्बर को सभी मतदान केन्द्रों पर प्रातः 7 से सायं 6 बजे तक मतदान सम्पन्न होगा। मतदान दलों को ईव्हीएम एवं वीवीपैट के साथ साथ कोरोना सुरक्षा किट सहित विभिन्न सामग्री का वितरण करने के लिए अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने बताया कि मतदान सामग्री वितरण स्थल पर सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई है। मतदान दलों के लिए पर्याप्त संख्या में वाहनों की व्यवस्था की गई है। सभी मतदान दलों के साथ सुरक्षा कर्मी भी तैनात रहेंगे। साथ ही कोरोना सुरक्षा सामग्री फेसमास्क, सेनेटाइजर, ग्लब्स के उपयोग के लिए स्वास्थ्य कर्मी व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी मतदान केन्द्रों पर लगाई गई है। 

No comments:

Post a Comment