AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 17 September 2020

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत फसल बीमा दावा राशि कार्यक्रम आज

 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत फसल बीमा दावा राशि कार्यक्रम आज

जिले के 31437 किसानों के खाते में बीमा राशि के लगभग 31 करोड़ रू. होंगे जमा

खण्डवा 17 सितम्बर, 2020 - प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत खरीफ वर्ष 2019 की फसल बीमा दावा राशि रूपये 4688 करोड़ रूपये का वितरण उज्जैन जिले में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 18 सितम्बर को सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के लगभग 22 लाख किसानों को किया जायेगा। उप संचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा जिलों के कृषकों से सीधा संवाद भी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से खण्डवा जिले के 31437 किसानों के खाते में लगभग 31 करोड़ रूपये फसल बीमा के जमा करायें जायेंगे। उप संचालक कृषि श्री गुप्ता ने बताया कि खण्डवा तहसील में 19118 किसानों के खाते में फसल बीमा दावा राशि के लगभग 20.33 करोड़ रूपये जमा किए जायेंगे। इसी तरह पंधाना तहसील में 5337 किसानों के खाते में लगभग 3.51 करोड़ रूपये, पुनासा तहसील में 4999 किसानों के खाते में लगभग 4.43 करोड़ रूपये, खालवा तहसील में 1752 किसानों के खाते में लगभग 2.53 करोड़ रूपये तथा हरसूद तहसील में 231 किसानों के खाते में 17.69 लाख रूपये जमा किये जायेंगे।
    उप संचालक कृषि श्री गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में लाइव प्रसारण के लिए जिला स्तर पर एनआईसी, विकासखण्ड स्तर पर जनपद पंचायत तथा प्राथमिक सहकारी समिति स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित खण्डवा के माध्यम से लाइव प्रसारण की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। जिले की कृषि उपज मंडियों में भी मंडी सचिव के द्वारा व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा जिले के कृषकों से सीधा संवाद भी किया जायेगा। अतः प्रत्येक लाइव प्रसारण केन्द्र पर कम से कम 20 से 25 कृषकों की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने कहा कि वी.सी. कक्ष में कोविड-19 की गाईड लाइन का पूर्णतः पालन करते हुये सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनेटाइजर आदि की व्यवस्था प्राथमिकता से की जायेगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में लाईव प्रसारण हेतु एनआईसी के माध्यम से वेब कास्ट लिंक की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राहियों की सूची बीमा कम्पनी जिले को उपलब्ध करायेंगे। 

No comments:

Post a Comment