मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत ‘‘अन्न उत्सव‘‘ का हुआ शुभारंभ
सांसद श्री चौहान व विधायकद्वय ने गरीबों को पात्रता पर्ची एवं राशन वितरित किया
खण्डवा 16 सितम्बर, 2020 - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का संकल्प है कि ‘‘प्रदेश की धरती पर कोई भी भूख नहीं सोएगा‘‘ तथा ‘‘गरीब की थाली अब नहीं रहेगी खाली‘‘। इसके लिए उन्होंने निर्णय लिया कि प्रदेश के ऐसे लगभग 37 लाख गरीब, जिनके पास राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पात्रता पर्ची नहीं है, उन्हें पात्रता पर्ची जारी कर उचित मूल्य राशन प्रदान किया जायेगा। यह बात क्षेत्रीय सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने बुधवार को गौरीकुंज सभागृह में आयोजित मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत आयोजित अन्न उत्सव कार्यक्रम में कही। कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, पंधाना विधायक श्री राम दांगोरे, कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी, अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, पूर्व महापौर श्री सुभाष कोठारी, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री सेवादास पटेल, हरीश कोटवाले सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थे।
सांसद श्री चौहान ने इस अवसर पर कहा कि सभी नवीन हितग्राहियों को अन्य उचित मूल्य उपभोक्ताओं की तरह ही सितम्बर माह से प्रति सदस्य 5 किलो गेहूँ, चावल तथा प्रति परिवार एक किलो आयोडीन नमक 1 रूपये किलो की दर से मिलेगा। इसी प्रकार प्रत्येक परिवार को 1.5 लीटर केरोसीन भी निर्धारित दर पर दी जायेगी। इसके अलावा नए, पुराने सभी उचित मूल्य उपभोक्ताओं को प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना के अंतर्गत आगामी नवम्बर माह तक प्रति सदस्य 5 किलो निःशुल्क गेहूँ, चावल एवं 1 किलो दाल भी दी जाएगी। सांसद श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में ‘‘वन नेशन वन राशन कार्ड योजना‘‘ का भी त्वरित गति से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके अंतर्गत उचित मूल्य उपभोक्ताओं की आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण हो जाने के पश्चात किसी भी राशन की दुकान से उचित मूल्य राशन प्राप्त हो सकेगा। इस व्यवस्था का सर्वाधिक लाभ उन प्रवासी मजदूरों को मिलेगा जो मजदूरी के लिए देश के कई हिस्सों में जाते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संकटकाल में राज्य के रेहड़ी, ठेला, फल विक्रेता, पटरी लगाने वालों के आर्थिक हितों को सुनिश्चित करने के लिये स्ट्रीट वेण्डर योजना तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि पथ विक्रेताओं को छोटे-छोटे काम-धंधे के लिए, बिना सुरक्षा लिए, बैंकों से 10 हजार रूपए तक की कार्यशील पूंजी तथा ब्याज अनुदान दिया जा रहा है।
विधायक खण्डवा श्री वर्मा ने इस दौरान कहा कि मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना एक महत्वपूर्ण योजना है। इससे पात्र हितग्राहियों को 1 रूपये किलो में खाद्यान्न का वितरित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि समाज का कोई भी वर्ग खाद्यान्न से वंचित नहीं हो सकेगा और उन्हें समय पर खाद्यान्न वितरित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सबका सपना होता है कि उसका खुद का घर हो। मेरे भाइयों-बहनों जिनके पास खुद का घर नहीं है, वे भी चिंता न करें। उन्होंने कहा कि आने वाले 3 वर्षो में मध्यप्रदेश की धरती पर कोई भी परिवार बिना पक्के मकान के नहीं रहेगा तथा सबको पक्के मकान बनाकर दिए जाएंगे।
पंधाना विधायक श्री दांगारे ने इस दौरान कहा कि कोई भी गरीब अब खाद्यान्न से वंचित नहीं रहेगा, हर गरीब परिवार को हर माह उचित मूल्य पर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जायेगा। साथ ही उन्हें दाल व आयोडिन नमक भी उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि वन नेशन वन राशन कार्ड के माध्यम से पात्र हितग्राही कहीं से भी खाद्यान्न प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में 25 श्रेणियों के गरीब परिवारों को भी उचित मूल्य का राशन उपलब्ध कराया जायेगा।
No comments:
Post a Comment