मीडिया प्रतिनिधियों व एमसीएमसी सदस्यों का प्रशिक्षण आज
खण्डवा 16 सितम्बर, 2020 - आगामी विधानसभा उप निर्वाचन के दौरान पेड न्यूज पर नियंत्रण रखने तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया में विज्ञापनों के प्रमाणन के लिए जिला स्तर पर मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी पेड न्यूज के प्रकरणों को चिन्हांकित कर कार्यवाही करेगी तथा समिति द्वारा न्यूज चेनल्स पर प्रसारित समाचारों की रिकार्डिंग भी की जाएगी एवं प्रिंट मीडिया के रिकार्ड का संधारण करेगी। इसके अलावा पेड न्यूज की निगरानी एवं रिकार्डिंग के लिए कुल 5 टी.वी. जिला खनिज अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थित एक कक्ष में लगाए जाएंगे। इन कक्ष में 3 शिफ्टों में अलग अलग कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एल. सिंघाड़े ने बताया कि पेड न्यूज मोनिटरिंग प्रक्रिया की जानकारी देने के संबंध में एमसीएमसी सदस्यों एवं मीडिया प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण 17 सितम्बर को आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जायेगा।
No comments:
Post a Comment