AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 15 September 2020

पोषण अभियान को जन आंदोलन के रूप में संचालित किया जायेगा

 पोषण अभियान को जन आंदोलन के रूप में संचालित किया जायेगा

खण्डवा 15 सितम्बर, 2020 - प्रदेश में 16 सितम्बर से गरीब कल्याण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। पखवाड़ा अंतर्गत शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 17 सितम्बर को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में पोषण अभियान को जन आंदोलन बनाने में समुदाय के साथ पंचायती राज संस्थान, नगरीय निकाय की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष ग्राम सभा, नगरीय क्षेत्र की बैठक का आयोजन किया जायेगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती अंशुबाला मसीह ने बताया कि ग्राम सभा, नगरीय क्षेत्र की बैठक में ग्राम व वार्ड स्तरीय समेकित स्वास्थ्य एवं पोषण कार्य योजना का वाचन किया जायेगा तथा ग्राम सभा व नगरीय निकाय द्वारा पोषण संकल्प पारित किया जायेगा। आंगनवाड़ी भवनों में ‘‘पोषण वाटिका‘‘ का निर्माण कर स्थानीय स्तर पर पोषण विविधता को बढ़ावा दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत बालिकाओं को छात्रवृत्ति का वितरण किया जायेगा तथा जिले में नवनिर्मित 27 आंगनवाड़ी भवनों का लोकार्पण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान की वेब कास्टिंग राज्य स्तर से जिला स्तर, जनपद स्तर, ग्राम पंचायत स्तर तथा  नगरीय निकाय स्तर तक की जायेगी। कार्यक्रम में सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों को वेब कास्ट के माध्यम से जोड़ा जायेगा।

No comments:

Post a Comment