आगामी विधानसभा उप निर्वाचन के लिए प्रभागों के नोडल अधिकारी नियुक्त
खण्डवा 15 सितम्बर, 2020 - विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 175 मांधाता के उप निर्वाचन की घोषणा आयोग द्वारा निकट भविष्य में की जायेगी। उप चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराये जाने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने प्रभागों के लिये नोडल अधिकारी की नियुक्ति की है। जारी आदेश अनुसार पी.डब्ल्यू.डी. वोटर्स के लिए डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अनुभा जैन को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा नॉमिनेशन के लिए डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आरती सिंह, कॉल सेंटर के लिए तहसीलदार एवं प्रभारी अधीक्षक भू अभिलेख श्रीमती स्वाति मिश्रा, जी.पी.एस. संबंधी कार्य के लिए जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री संजीव मण्डलोई को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सीसीटीवी एवं वेबकास्टिंग कार्य के लिए जिला प्रबंधक लोक सेवा गारंटी अधिनियम श्री शैलेन्द्र जादम को एवं यू.आर.एल. एवं पी.पी.टी. संबंधी कार्य के लिए जिला प्रबंधक ई गवर्नेस एवं प्रशिक्षक ई गवर्नेस श्री लोकेश शर्मा को दायित्व सौंपा गया है।
No comments:
Post a Comment