टोल फ्री नम्बर पर फोन लगाकर टेलिमेडिसिन की सुविधा प्राप्त करें
खण्डवा 6 मई, 2020 - कोविड - 19 के कारण चल रहे लॉकडाउन से बहुत से लोग सामान्य स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित रह रहे है तथा कुछ अस्पतालों को कोविड - 19 अस्पताल घोषित होने के कारण वहाँ की अन्य सेवाएं प्रभावित हुई हैं। इन स्वास्थ्य सेवाओं की कमी को पूरा करने के लिए टेलिमेडिसिन सेवाओं को बढ़ाया जाना है, जिससे लोगों को घर पर इन स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिल सके। इस संबंध में वर्तमान में निम्न सेवायें पूरे प्रदेश में लागू की जा चुकी है।
इसके अतिरिक्त कोरोना ई-परामर्श सेवा राज्य के हेल्पलाईन नं. 104 पर चालू की गई है। यह एक आईवीआरएस युक्त सेवा है जिसका उपयोग कर डॉक्टर से दूरभाष पर चर्चा द्वारा आवश्यक जांच एवं उपचार संबंधी परामर्श प्राप्त किया जा सकता है। जिन लोगो को कोविड - 19 संबंधी लक्षण हो रहे है विशेषकर उनके लिए यह सेवा उपलब्ध है। इस सेवा के लिए लगभग पूरे देश के स्टेप-1 फाउंडेशन के पांच हजार डॉक्टर निःशुल्क परामर्श दे रहे हैं। केवल भोपाल एवं इंदौर जिले के लिए अपोलो अस्पताल , हैदराबाद एवं इंडसइंड बैंक के सहयोग से ई-संजीवनी टेलिमेडिसिन सेवा चालू की गई है जो कि टोल फ्री नम्बर 1800-103-7378 पर उपलब्ध है इस पर हर प्रकार का परामर्श प्राप्त किया जा सकता है एवं दूरभाष पर परामर्श ई-पर्ची प्राप्त होगी। इस हेल्पलाईन नम्बर पर विशेषज्ञ , हृदय रोग, मस्तिष्क रोग, त्वचा रोग संबंधी बीमारियों , मातृ एवं शिशु कल्याण , बच्चों के संबंध में परामर्श प्राप्त किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment