AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 5 May 2020

मुख्यमंत्री जीवन अमृत योजना के तहत कन्टेन्मेंट क्षेत्र में काढ़े के पैकेट वितरित

मुख्यमंत्री जीवन अमृत योजना के तहत कन्टेन्मेंट क्षेत्र में काढ़े के पैकेट वितरित

खण्डवा 5 मई, 2020 - मुख्यमंत्री ‘‘जीवन अमृत योजना‘‘ के तहत खंडवा शहर के कन्टेन्मेंट क्षेत्र खानशाहवली में आयुष विभाग की टीम द्वारा 55 परिवारों को त्रिकटु चूर्ण के पैकेट वितरित किए गए। इस दौरान डॉ.वर्षा रानी, डॉ. चंचला चौहान, रेनू अग्निहोत्री ,रेणुका मशीह, अनीता फिरके एवं राजन अखंडे , आदि पैरामेडिकल स्टाफ का सहयोग रहा। कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए नागरिकों की इम्युनिटी बढ़ाने के उद्देश्य से आयुर्वेद विभाग त्रिकटु चूर्ण व गिलोय की गोलियों का वितरण कर रहा है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में जीवन अमृत योजना में आयुष विभाग के सहयोग से मध्य प्रदेश लघु वनोपज संघ ने आयुर्वेदिक काढ़ा के 50-50 ग्राम के पैकेट्स तैयार किए हैं। ये पैकेट्स ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में निःशुल्क वितरित किये जा रहे हैं। 
         जिला आयुष अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि पीपल, सोंठ एवं कालीमिर्च को समान मात्रा में मिलाकर, कूटकर तैयार किए गए इस त्रिकटु चूर्ण से आयुर्वेदिक काढ़े को बनाने की विधि अत्यंत सरल है। त्रिकटु चूर्ण को 3-4 तुलसी के पत्तों के साथ एक लीटर पानी में उबालना होता है। जब पानी आधा रह जाता है, तब ये काढ़ा तैयार हो जाता है।  एक-एक कप कुनकुना काढ़ा दिन में तीन से चार बार पिया जा सकता है। यह किसी रोग के न होने पर भी यह उपयोगी है और शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता निर्मित करता है। 

No comments:

Post a Comment