AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 3 April 2019

भूतड़ी अमावस्या पर ओंकारेश्वर में श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाये

भूतड़ी अमावस्या पर ओंकारेश्वर में श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाये
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने ओंकारेश्वर में अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश

खण्डवा 3 अप्रैल, 2019 - कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले व पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ने बुधवार को ओंकारेश्वर पहुंचकर वहां भूतड़ी अमावस्या के अवसर पर 4, 5 व 6 अप्रैल को आयोजित होने वाले मेले के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा पुलिस नियंत्रण कक्ष ओंकारेश्वर में अधिकारियों की बैठक लेकर मेले के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने सहित विभिन्न अधिकारीगण भी मौजूद थे। 
        कलेक्टर श्री गढ़पाले ने अधिकारियों से कहा कि श्रद्धालुओं को मंदिर दर्शन तथा नर्मदा घाटों पर स्नान में कोई परेशानी न आए यह सुनिश्चित किया जाये। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न स्थानों पर पेयजल के लिए प्याऊ, अस्थाई शौचालय, एनाउन्समेंट की व्यवस्था, नर्मदा तट पर होमगार्ड के तैराकों की व्यवस्था, वाहन पार्किंग की व्यवस्था, प्रमुख घाटों पर अस्थाई स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्था करने के निर्देश भी बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टॉफ की ड्यूटी 3 शिफ्टों में लगाई जाये। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने निर्देश दिए कि भूतड़ी अमावस्या पर ओंकारेश्वर में साफ सफाई व्यवस्था हेतु 3 दिन के लिए ओंकारेश्वर के साथ साथ मूंदी, पुनासा जैसे अन्य नगरीय निकायों से सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी ओंकारेश्वर में लगाई जाये। उन्होंने मेले के दौरान 2 अतिरिक्त एम्बूलेंस की व्यवस्था ओंकारेश्वर में करने के निर्देश भी दिए। पुलिस अधीक्षक श्री बहुगुणा ने इस दौरान मेला क्षेत्र में तैनात पुलिस बल तथा होमगार्ड की जानकारी बैठक में ली। उन्होंने निर्देश दिए कि नर्मदा तट पर पर्याप्त संख्या में नगर सैनिक तथा तैराक तैनात कर घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि नर्मदा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को पानी की गहराई व घाटों पर फिसलन के बारे में सचेत व सावधान किया जायें, ताकि किसी दुर्घटना की आशंका न रहे। 

No comments:

Post a Comment