AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 3 April 2019

फरार अरोपियों की सूचना देने वाले को मिलेगा ईनाम

फरार अरोपियों की सूचना देने वाले को मिलेगा ईनाम 

खण्डवा 3 अप्रैल, 2019 - पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ने थाना पदमनगर के पंजीबद्ध प्रकरणों के आरोपी संजय पालीवाल पिता राधेश्याम पालीवाल निवासी संजय नगर, दादाजी वार्ड खण्डवा पर 10 हजार रूपये का ईनाम देने की उद्घोषणा की है। इसके अलावा छैगांवमाखन थाना क्षेत्र के ग्राम करोली निवासी  16 वर्षीय बालिका के अपहरण में शामिल संदेही आरोपी रक्षक पिता कमल निहाल निवासी करोली पर 8 हजार रू. का ईनाम घोषित किया गया। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति जो इन फरार आरोपियों को गिरफ्तार करायेगा या ऐसी सूचना देगा, जिससे ये आरोपी गिरफ्तार हो सके उसे यह पुरूस्कार दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इन अपराधियों की सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जायेगा। ईनाम देने के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक खण्डवा का रहेगा। आरोपियों के संबंध में कोई भी व्यक्ति, पुलिस कन्ट्रोल रूम खण्डवा के दूरभाष क्रमांक 0733-2222690, थाना प्रभारी पदम नगर के मोबाइल नम्बर 9479994703 व थाना प्रभारी छैगांवमाखन के मोबाइल नम्बर 9479994713 पर सूचना दे सकता है।

No comments:

Post a Comment