AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 3 April 2019

पंधाना विधानसभा क्षेत्र में वीवीपैट और ईवीएम के प्रदर्शन के लिये कार्यक्रम निर्धारित

पंधाना विधानसभा क्षेत्र में वीवीपैट और ईवीएम के प्रदर्शन के लिये कार्यक्रम निर्धारित

खण्डवा 3 अप्रैल, 2019 - आगामी 19 मई को लोकसभा निर्वाचन के लिए होने वाले मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा नागरिकों से मतदान की अपील करने के उद्देश्य से गांव-गांव में ईव्हीएम एवं वीवीपैट प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। एसडीएम एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी पंधाना श्रीमती अनुभा जैन ने बताया कि 4 अप्रैल को ईव्हीएम व वीवीपैट का प्रदर्शन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम घाटाखेड़ी, नानखेड़ा, घाटीखास व राजपुरा में किया जायेगा। इसी तरह 5 अप्रैल को ग्राम आरूद, पोखरखुर्द, बलखड़घाटी व अंजनगांव , 6 अप्रैल को बिलूद , मांडवा, जामली, राजगढ़ व राजगढ़ दीवाल, 8 अप्रैल को दीवाल, उमरदा, पाबईखुर्द, मोहनपुर व गोराडिया में किया जायेगा।
इसी प्रकार ईव्हीएम व वीवीपैट का प्रदर्शन आगामी 9 अप्रैल को डोंगरगांव, राजोरा व छनेरा, 10 अप्रैल को बगमार, शेखपुरा, जामलीकला, सेंगवाल व टेंमीखुर्द, 11 अप्रैल को कुमठी, बलरामपुर, पिपलोद खुर्द, माकरला, रूस्तमपुर, 12 अप्रैल को खिराला , इस्लामपुर, धनौरा, बाघमला, 13 अप्रैल को बोरगांव व पिपरहट्टी , 15 अप्रैल को टाकलीकला, पाचंबा, सारोला व शाहपुरा में आयोजित किया जायेगा। आगामी 16 अप्रैल को सिंगोट, जलकुआ, चिचखेड़ा व अम्बापाट, 17 अप्रैल को पिपलोद खास, रामपरुी, गोलखेड़ा व जिरवन, 18 अप्रैल को कोदहड़, बिहार, पाडल्या, लछौराकला, 19 अप्रैल को भीलखेड़ी , कुमठा व सराय , 22 अप्रैल को भगवानपुरा गरणगांव व सुतारखेड़ा, 24 अप्रैल को टाकलखेड़ा, नहारमल, हीरापुर, चांदपुर, 25 अप्रैल को कारपुर, छिरवा, गोंडवाड़ी व भुतनीखेड़ा, 26 अप्रैल को गुड़ीखेड़ा, बामंदा, गुजरीखेड़ा, भिलाईखेड़ा व बोरखेड़ा , आगामी 27 अप्रैल को हांडियाखेड़ा, सैमल्या, राजगढ़, सिंगोट, बरार, 29 अप्रैल को गांधवा, बड़गांव, पिपलोद, खिड़गांव व मोरदड में ईव्हीएम व वीवीपैट का प्रदर्शन किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment