वन्दना हेल्थ सेन्टर भगवानपुरा की सोनोग्राफी मशीन सील
खण्डवा 4 फरवरी, 2016 - वन्दना हेल्थ सेंटर भगवानपुरा की सोनोग्राफी मशीन का पंजीयन नवीनिकरण नहीं करवाया गया था तथा उनके व्दारा सोनोग्राफी मशीन बन्द करने के लिए आवेदन दिया गया था । कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल व्दारा गठित टीम में एस.डी.एम. अनिल डामोर, पंधाना के नेतृत्व में बीएमओ डॉ. संजय पाराशर पंधाना तथा टीम के सदस्यों व्दारा बुधवार को सोनोग्राफी मशीन सील कर दी गई ।
No comments:
Post a Comment