AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 4 February 2016

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 336 मरीजों का किया गया उपचार

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 336 मरीजों का किया गया उपचार 


खण्डवा 4 फरवरी, 2016 - जिला अस्पताल में गरूवार को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कुल 336 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें 204 पुरूष एवं 132 महिला है । कैंसर के संभावित 22 मरीजों , हृदय रोग से पीडि़त 8, डायबिटिस रोग 38,  सिकलसेल एनीमिया के 5, उच्च रक्तचाप के 46 तथा अन्य 104 मरीजों की निःशुल्क जाचं एवं उपचार  विशेषज्ञों व्दारा कर निःशुल्क दवाईयां प्रदान की गई तथा उन्हें परामर्श भी दिया। डॉ. विजय मोहरे, डॉ. आशीष मण्डलोई, डॉ. नितिन कपूर, डॉ. गौरव उपाध्याय मनोरोग, डॉ. सुनिल ब्रजोलियो, डॉ. छावड़ा, डॉ. रश्मि कौशल व्दारा शिविर में अपनी सेवायें दी । 

No comments:

Post a Comment