AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 23 February 2016

पंचायतों की मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त

पंचायतों की मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त

खण्डवा 23 फरवरी ,2016 - पंचायत उप निर्वाचन के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एम.के.अग्रवाल ने रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति की है। खण्डवा व छैगांवमाखन विकासखण्ड के लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में एसडीएम श्री शाष्वत शर्मा को, पंधाना के लिए एसडीएम श्री अनिल डामोर, पुनासा क्षेत्र के लिए एसडीएम सुश्री जानकी यादव तथा हरसूद, बलड़ी व खालवा विकासखण्डों के लिये एसडीएम श्री सुरेष चंद वर्मा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया। 
 सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में खण्डवा के लिए अभिषेक शर्मा तहसीलदार, पंधाना के लिए माला अहिरवार नायब तहसीलदार, पुनासा के लिए विजय सक्सेना तहसीलदार, छैगांवमाखन के लिये वंदना चौहान नायब तहसीलदार, हरसूद के लिए श्री एम.एस.राजपूत नायब तहसीलदार, बलड़ी के लिए श्री शुभम सोनी नायबत तहसीलदार तथा खालवा के लिए सखाराम यादव तहसीलदार को नियुक्त किया गया है। अपीलीय अधिकारी के रूप में अपर कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना को नियुक्त किया गया है। मध्य प्रदेष राज्य निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाषन कर दावे आपत्ति 26 मार्च से 6 अप्रैल के बीच प्राप्त की जायेगी। दावे आपत्तियों का निराकरण कर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाषन 30 अप्रैल को किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment